श्रीराम पंचायतन – राघव मूर्ति विधान
श्रीरामागमन के शुभ अवसर पर इंडिका आपके सामने लेखों और कथाओं की शृंखला प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी शुभ अवसर पर चलिए जानने का प्रयास करते हैं कि हमारे प्राचीन मंदिरों में राम-पंचायतन की प्रतिमाएं बनाने का शास्त्रोक्त विधान क्या है।