close logo

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा व गोवा मुक्ति मोर्चा के अमर बलिदानी राजाभाऊ महांकाल

1948 के प्रतिबन्धकाल में सरसंघचालक श्री गुरुजी से किसी ने भगवा ध्वज और तिरंगे झंडे के संबंध के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि भगवे की तरह तिरंगे झंडे के लिए भी स्वयंसेवक अपने प्राणों की बाजी लगा देंगे। श्री नारायण बलवन्त (राजाभाऊ) महाकाल ने उनकी बात को सत्य कर दिखाया।

राजाभाऊ का जन्म भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन (म.प्र) में महाकाल मंदिर के पुजारी परिवार में 26 जनवरी, 1923 को हुआ था। उज्जैन में प्रचारक रहे श्री दिगम्बर राव तिजारे के संपर्क में आकर वे स्वयंसेवक बने और उन्हीं की प्रेरणा से 1942 में प्रचारक जीवन स्वीकार किया।

सर्वप्रथम उन्हें सोनकच्छ तहसील जिला देवास मध्यप्रदेश में भेजा गया। वे संघर्षप्रिय तो थे ही; पर समस्याओं में से मार्ग निकालने की सूझबूझ भी रखते थे। सोनकच्छ तहसील के गांव पीपलरावां में एक बार असामाजिक तत्वों ने उपद्रव किया। वहां कुनबी जाति के हिन्दुओं की बस्ती में संघ की शाखा लगती थी। राजाभाऊ ने वहां जाना चाहा, तो पुलिस ने जाने नहीं दिया। इस पर राजाभाऊ रात के अंधेरे में उन लोगों के बीच पहुंचे और रात में ही वापस लौट आये। उनके पहुंचने से हिन्दुओं का उत्साह बढ़ गया और फिर आगे असामाजिक तत्व अधिक उपद्रव नहीं कर सके। ऐसे ही कितने साहसी कार्य राजाभाऊ ने संघ प्रचारक रहते किया। उस समय समाज में संघ कार्याकर्ताओं के कार्यों से ज्यादा लोग परिचित नहीं थे। लेकिन राजाभाऊ ने प्रचारक रहते सांस्कृतिक व राष्ट्र निर्माण जैसे कई कार्य किये।

जैसा कि राजाभाऊ के साथी कार्यकर्ता व उनके प्रत्यक्षदर्शी सम्माननीय अवधूत राव मूंगी जी वर्तमान में 93 वर्ष की उम्र में सोनकच्छ में ही निवास करते है ने बताया कि 1948 के प्रतिबन्ध काल में अनेक प्रचारक घर वापस लौट गये। पर राजाभाऊ ने सोनकच्छ में राष्ट्र निर्माण के कार्य में आर्थिक कारणों से बाधा ना आये इसलिए सोनकच्छ नगर के एक स्थान पर एक होटल खोल दिया। अब उसी स्थान पर इसी 15 अगस्त 2022 को उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण है। इसी होटल से उनके व साथियों के भोजन की समस्या हल हो गयी। राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए यातायात का पैसा मिलने लगा और होटल कार्यकर्ताओं के मिलने का एक ठिकाना भी बन गया। प्रतिबन्ध समाप्ति के बाद उन्होंने फिर से प्रचारक की तरह पूर्ववत कार्य प्रारम्भ कर दिया। उन्होंने सोनकच्छ में रहते हुए “जनाधिकार समिति” बनाकर इसके माध्यम से राष्ट्रवाद व समाज कल्याण के कई जनजागरण के कार्य किये। श्री अवधूत राव मूंगी जी से हुई मेरी बातचीत में उन्होंने राजाभाऊ के राष्ट्रीय कार्यों पर ओर कई रोचक बातें बताई।

1955 में गोवा की मुक्ति के लिए आंदोलन प्रारम्भ होने पर देश भर से स्वयंसेवक इसके लिए गोवा गये। शुरुआत में तत्कालीन सरकार इस आंदोलन के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अन्य संगठनों की पुरजोर मांगों पर नेहरू जी की सरकार को झुकना पड़ा व गोवा-दमन-दीव को पुर्तगालियों से मुक्त कराने के लिए स्वयंसेवकों ने गोवा की ओर कुच कर दिया। 13 अगस्त 1955 को इंदौर व उज्जैन के जत्थे का नेतृत्व राजाभाऊ ने किया। वहीं उज्जैन के देवास जिले से पहले इस जत्थे में कुशाभाऊ ठाकरे जाने वाले थे लेकिन राजाभाऊ ने उन्हें कहा कि आपको अभी बहुत से अन्य राष्ट्रीय कार्य करना है। “देवास से मैं गोवा मुक्ति मोर्चा का नेतृत्व करूंगा।”
14 अगस्त की रात में लगभग 400 सत्याग्रही सीमा पर पहुंच गये। योजनानुसार 15 अगस्त को प्रातः दिल्ली के लालकिले से प्रधानमंत्री का भाषण प्रारम्भ होते ही सीमा से गोवा मुक्ति सेनानियों का कूच होने लगा। सबसे पहले श्री बसंतराव ओक और उनके पीछे चार-चार की संख्या में सेनानी सीमा पार करने लगे। लगभग दो कि.मी चलने पर सामने सीमा चौकी आ गयी।
यह देखकर सत्याग्रहियों का उत्साह दुगना हो गया। बंदूकधारी पुर्तगाली सैनिकों ने चेतावनी दी; पर सेनानी नहीं रुकेे। राजाभाऊ तिरंगा झंडा लेकर जत्थे में सबसे आगे थे। सबसे पहले बसंतराव ओक के पैर में गोली लगी। फिर पंजाब के हरनाम सिंह के सीने पर गोली लगी और वे गिर पड़े। इस पर भी राजाभाऊ बढ़ते रहे। अतः सैनिकों ने उनके सिर पर गोली मारी। इससे राजाभाऊ की आंख और सिर से रक्त के फव्वारे छूटने लगे और इससे पहले की धरती पर उनका हाथ टीके। “उससे पहले मध्यप्रदेश के ब्यावरा के स्वयंसेवक को राजाभाऊ ने तिरंगा थमाया। उन्होंने तिरंगे को धरती पर गिरने नहीं दिया और पुर्तगालियों से गोवा मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया।” आगे साथियों ने उन्हें वहां से हटाकर तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराया। उन्हें जब भी होश आता, वे पूछते कि गोवा मुक्ति आंदोलन कैसा चल रहा है; अन्य साथी कैसे हैं; गोवा स्वतन्त्र हुआ या नहीं?

चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। राजाभाऊ तथा अन्य बलिदानियों के शव पुणे लाये गये। वहीं उनका अंतिम संस्कार होना था। प्रशासन ने धारा 144 लगा दी; पर जनता सब प्रतिबन्धों को तोड़कर सड़कों पर उमड़ पड़ी। राजाभाऊ के मित्र शिवप्रसाद कोठारी ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी अस्थियां जब उज्जैन आयीं, तो नगरवासियों ने हाथी पर उनका चित्र तथा बग्घी में अस्थिकलश रखकर भव्य शोभायात्रा निकाली। बंदूकों की गड़गड़ाहट के बाद उन अस्थियों को पवित्र क्षिप्रा नदी में विसर्जित कर दिया गया।

उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज व भारतवर्ष के राष्ट्रीय गौरव तिरंगे को गिरने नहीं दिया। ऐसे राष्ट्रभक्त राजाभाऊ जी अंतः 15 अगस्त 1955 को हम सब को छोड़कर बलिदानी हो गए। जिस सोनकच्छ क्षेत्र में उन्होंने राष्ट्र निर्माण का कार्य किया, वहीं पर उनके बहुप्रतिक्षित अमर बलिदानी राजाभाऊ महाकाल के बलिदान स्मारक का भूमि पूजन 25 जुलाई 2022 को उनके साक्ष्य व साथी सम्माननीय अवधूत राव मूंगी जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ और आगे स्वाधीनता के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजाभाऊ महाकाल की भव्य प्रतिमा उनकी पुण्यतिथि व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को किया जाना तय हुआ है।

Disclaimer: The opinions expressed in this article belong to the author. Indic Today is neither responsible nor liable for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in the article.

IndicA Today - Website Survey

Namaste,

We are on a mission to enhance the reader experience on IndicA Today, and your insights are invaluable. Participating in this short survey is your chance to shape the next version of this platform for Shastraas, Indic Knowledge Systems & Indology. Your thoughts will guide us in creating a more enriching and culturally resonant experience. Thank you for being part of this exciting journey!


Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
1. How often do you visit IndicA Today ?
2. Are you an author or have you ever been part of any IndicA Workshop or IndicA Community in general, at present or in the past?
3. Do you find our website visually appealing and comfortable to read?
4. Pick Top 3 words that come to your mind when you think of IndicA Today.
5. Please mention topics that you would like to see featured on IndicA Today.
6. Is it easy for you to find information on our website?
7. How would you rate the overall quality of the content on our website, considering factors such as relevance, clarity, and depth of information?
Name

This will close in 10000 seconds