श्रवणामृत का अमृतकाल
समस्त भारत राममय है। अमृत घट छलक रहे हैं, ज्योतिपुंज दमक रहे हैं, पवन तरंगें सुगंधें महका रही है, रामलला घर लौट रहे हैं और जब दसों दिशाऍं मंगल गा रही हैं तो हम क्यों पीछे रहें? आइए हम भी राम नाम और राम कथा के श्रवणामृत पर शुभ विचार करें।